रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास से सोमवार को इटली का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल में इटली की काउंसलेट जनरल दामियानो फ्रैंकोविच एवं इंडो-इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर अल्बर्टो कविच्चइओलो और कई निवेशक शामिल थे। उन्होंने झारखंड में सोलर ऊर्जा, स्टील तथा अन्य मेटल, वाटर ट्रीटमेंट, फूड प्रोसेसिंग एवं माइक्रो एरिगेशन के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। उद्योग, कृषि और रोजगार पर ग्लोबल समिट होने से और पिछले चार साल में राज्य की पहचान विश्व पटल पर मजबूत राज्य की बनी है। उद्योग के लिए भूमि, विद्युत तथा अन्य सुविधाएं सिंगल विंडो के माध्यम से दी जा रही हैं। उद्योग तथा व्यापार से जुड़ी झारखंड की नीतियां एवं श्रम संबंधी कानून सकारात्मक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के लिए आगे आयें। झारखंड सरकार इसके लिए हर तरह की सुविधा प्रदान करेगी।

इटली और भारत के द्विपक्षीय संबंध बेहतर

मुख्यमंत्री ने उद्योग सचिव को यह भी निर्देश दिया कि निवेशकों ने जिन क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जतायी है, उनपर विस्तृत रूप से चर्चा कर लें तथा सरकार की ओर से इन्हें आश्वस्त करें कि हरसंभव सहयोग इन्हें दिया जायेगा। काउंसलेट जनरल दामियानो फ्रैंकोविच ने कहा कि भारत में झारखंड निवेशकों के लिए सबसे प्रमुख स्थान हो सकता है। इंडो-इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रो अल्बर्टो कविच्चइओलो ने कहा कि इटली और भारत द्विपक्षीय संबंध और व्यापार के क्षेत्र में आज बहुत बेहतर स्थिति में है। गुजरात में विंड एनर्जी के क्षेत्र में इटली ने निवेश किया है। झारखंड में भी निवेश और तकनीकी ज्ञान की परस्पर साझेदारी के क्षेत्र में कार्य के लिए हम उत्सुक हैं।

बैठक में उद्योग सचिव के रवि कुमार, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार, जेरेडा के निदेशक निरंजन कुमार तथा निवेशकों में यूनीसेवेंन इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कमल प्रकाश, इको इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अनूप कतरियार, डैनिएली इंडिया के डीजीएम सौगत दास तथा अन्य निवेशक उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version