जम्मू कश्मीर। 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के 12वें दिन मंगलवार 26 फरवरी को तड़के पहला हिसाब करते हुए पाक के होश उड़ा दिए। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने तड़के 3.20 बजे गुलाम कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के अंदरूनी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा व हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने बुधवार को बदला लेने की कोशिश की और जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में उसकी एयरफोर्स ने घुसपैठ की। चौकन्ने भारत की मुस्तैद वायुसेना ने पाक घुसपैठ करने वाले स्तान के F16 विमान को मार गिराया।
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने पाकिस्तान का एक विमान मार गिराया है और हमारा एक मिग 21 बायसन विमान क्रैश हुआ है। हमारा एक पायलट अभी लापता है और पाकिस्तान के दावों की जांच कर रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरवाइस मार्शल RGK कपूर भी मौजूद थे।
गल्फ एयर ने रद की पाकिस्तान की उड़ानें
गल्फ एयर ने पाकिस्तान जाने वाली और पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रद किया।
भारत में 9 हवाईअड्डों से उड़ान पर लगी रोक को हटाया गया
DGCA ने बुधवार सुबह अमृतसर, श्रीनगर, लेह, जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून सहित देश के 9 हवाई अड्डों से यात्री और कॉमर्शियल उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को वापस लिया। कुछ ही देर में हवाई अड्डे आम नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिए जाएंगे।
विदेश सचिव विजय गोखले 3.15 बजे करेंगे प्रेस ब्रीफिंग
भारतीय वायुसेना के मंगलवार तड़के सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो पायलट को गिरफ्तार किया है, जबकि भारत का कहना है कि उसने पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विजय गोखले दोपहर सवा तीन बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन लापता – सूत्र
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार खबर है कि पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने बुधवार सुबह मिग 21 बाइसन जेट से उड़ान भरी थी और वह अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।