गोरखपुर/ नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में रविवार को’किसान सम्मान निधि योजना’ को लांच करते हुए एक तरफ किसानों को संबोधित किया, तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी तीखे वार किये। प्रधानमंत्री ने एक करोड़ एक लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये की पहली किस्त जारी करते हुए स्कीम की शुरुआत की। पीएम मोदी ने स्कीम के फायदे गिनाते हुए कहा कि इस योजना के बारे में जब हमारे विरोधियों ने संसद में सुना, तो उनके चेहरे लटक गये थे। महा मिलावटी लोग परेशान हो गये और अब अफवाहें फैला रहे हैं। मुझे लगता है कि यह उनका जन्मजात स्वभाव है। अब उन्होंने ऐसी अफवाह चालू की है कि मोदी ने अभी दो हजार रुपये दिये हैं, फिर देगा, लेकिन साल भर के बाद इसे वापस ले लेगा।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे किसानों की सूची नहीं सौंपते हैं, तो फिर अन्नदाता के श्राप से उनका विनाश हो जायेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र जैसी सरकारों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने प्राथमिकता दी। ऐसी भी कई सरकारें हैं, जिनकी नींद अभी खुली नहीं है। मैं ऐसी राज्य सरकारों को चेतावनी देता हूं कि यदि आपने सूची नहीं पहुंचायी, तो किसानों का श्राप और बद्दुआएं आपको तहस-नहस कर देंगी।’ पीएम मोदी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यह जो पैसा दिया जा रहा है, आपके हक का है। कोई इसे वापस नहीं ले सकता है। न मोदी और न ही राज्य की सरकार। ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे देना।
कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे कर्जमाफी की रेवड़ी बांट कर आंख में धूल झोंकना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें मोदी मिला है, महंगा पड़ जायेगा। उनकी पोल खोल कर के रख देगा। इस योजना का जब हमने संसद में ऐलान किया, तो उनके चेहरे लटके थे। हमने बजट में पैसों का प्रावधान करके ऐलान किया है।
पीएम मोदी ने 2009 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से किसान कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा कि बैंकों के हिसाब से देश में किसानों का कुल कर्ज छह लाख करोड़ रुपया था। अब उन्होंने कर्ज माफी की घोषणा की तो यह माफ होना चाहिए था, लेकिन 2009 में चुनाव हुआ और कुर्सी से चिपक गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत एक करोड़ एक लाख से अधिक किसानों को दो हजार रुपये की पहली किस्त जारी करके की।
पीएम मोदी ने एक क्लिक में ही किसानों को 2,021 करोड़ रुपये की रकम जारी की। इसके अलावा बाकी बचे किसानों के खाते में भी पहली किस्त के कुछ सप्ताह में ही पहुंचने का भरोसा दिलाया। इस योजना से 12 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सुनिश्चित आय मिलेगी। यह रकम तीन किस्तों में किसानों को जारी की जायेगी।