आजाद सिपाही संवाददाता
खूंटी। सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि हमलोगों को अपनी सोच में बदलाव लाकर आपस में समन्वय स्थापित कर विकास के क्षेत्र में काम करना होगा। सांसद सोमवार को समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 20 नवंबर 2018 को हुई बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। सांसद ने कहा कि विभागों के पदाधिकारियों कोे योेजनाओं को समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करना होगा। इसमें किसी तरह की कोताही क्षम्य नहीं होगाी।
बैठक में समिति के अध्यक्ष और सांसद मुंडा को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के तहत जिले में मनरेगा अंतर्गत 8131 योजनाएं संचालित हं। इनमें से 4095 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूरा करा लिया जायेगा। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा तय किये गये पैमाना के आधार पर खंटी जिला को राज्य में तीसरा व पूरे देश में 54वां स्थान प्राप्त है। बैठक में राष्टीय आजीविका मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले में सात ऐजेंसियां कार्यरत हैं। इन एजेंसियों द्वारा विभिन्न टेडों में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट किया जा रहा है। कुल लक्ष्य 1495 के विरुद्ध 274 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुुका है। इनमें से 166 का प्लेसमेंट किया जा चुका है। 251 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सांसद कड़िया मुंडा ने अड़की स्थित कस्तूरबा स्कूल में बच्चियों के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा मुहैया कराने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अनुश्रवण समिति की बैठक में अध्यक्ष को बताया कि जिले में क्रियान्वित पांच मध्यम सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्य में से चार योजना का कार्य प्रगति पर है। सभी योजनाएं मार्च तक पूरी कर ली जायेंगी। बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल पथ प्रमंडल, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के तहत संचालित विविध योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान सांसद कड़िया मुंडा ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उपायुक्त सूरज कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए भीष्म कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजलि यादव, डीआरडीए निदेशक इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आइएएस उत्कर्ष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष शम सुंदर कच्छप, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, पंचायतों के प्रमुख, मुखिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।