आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पंडित दिनदयाल उपाध्याय भवन में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण तथा किसानों को स्मार्ट फोन क्रय हेतु कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंसी तथा उपायुक्त डां शांतनु कुमार अग्रहरि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री तथा उपायुक्त द्वारा उज्जवला योजना के तहत का 1100 गैस सिलेंडर तथा चूल्हा तथा 11 किसानों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 2000 रुपए की सहायता राशि दी गयी।
स्वास्थ मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंसी ने कहा कि झारखंड एक मात्र ऐसा राज्य है जहां गैस कनेक्शन के नाम पर सिलिंडर के साथ साथ चूल्हा भी दिया जा रहा है। किसानों को स्मार्टफोन लेने के लिए 2000 रुपये की सहायता राशि भी सरकार के तरफ से दी जा रही है जिससे किसान भी विकास के राह पर चल सकेंगे। स्मार्टफोन से किसान कैशलेस लेनदेन में पारदर्शिता का भी लाभ ले सकेंगे।उन्होने झारखंड तथा केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में आंकड़ों के साथ भवन में मौजूद लोगों के समक्ष रखा।उन्होने लोगों से सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के जागरूकता की अपील की। उपायुक्त डां शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि 2016 में शुरू हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने पलामू जिले अब तक अच्छी खासी प्रगति कर ली है।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1 लाख 96 हजार गैस कनेक्शन पलामू जिला में बांटा जा चुका है, तथा अगले एक हफ्ते में जो बचे हुए चिन्हित उपभोगता हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।किसानों को स्मार्टफोन के लिए मिलने वाली राशि के बारे में उन्होंने बताया कि प्रगति के ओर एक और कदम बढ़ाया जा रहा है, जिससे किसान ई-नाम पोर्टल से जुड़ सकेंगे तथा अन्य सेवाओं के बीच उपज के आगमन और कीमतों,व्यापार प्रस्तावों को खरीदने ओर बेचने की भी सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने सभी से जागरूक होने की अपील की जिससे सभी को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम का संचालन जिला आपुर्ति पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया। कार्य्रकम में महापौर अरुणा शंकर, नगर परिषद उपाध्यक्ष,समेत कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।