नई दिल्ली ; राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में जारी उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली सूचना के मुताबिक चांदबाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में मंगलवार शाम को भारी संख्या में पुलिस बल उतार दिए गए हैं। रोड पर से उपद्रवियों के साथ सख्ती बरती जा रही है।
मंगलवार शाम को चांदबाग इलाके से ताजा आगजनी की तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ दिख रहा है। इसी माहौल में सुरक्षाकर्मी रोड पर मार्च कर रहे हैं। दिल्ली में हिंसा जारी, गोकुलपुरी और वेलकम थाना इलाके में हिंसा, बाबरपुर रोड पर गाड़ियां जलाई गईं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version