New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह इस्लामिक कट्टरवाद को खत्म करने के लिए कार्रवाई करते रहेंगे। पाकिस्तान में पनपने वाले आतंकवादियों पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उसे इन हरकतों को रोकना होगा। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘इस्लामिक कट्टरवाद पर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।’
ट्रंप ने कहा कि हमने पाकिस्तान को लेकर आज पीएम मोदी से बहुत बात की। मैंने कहा कि मैं दोनों देशों के रिश्ते सामान्य करने में हर संभव मदद करुंगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सीरिया से कट्टरवाद लगभग खत्म हो चुका है। वहां से आतंकवाद भी खत्म हो चुका है। हम ये बताना चाहते हैं कि वहां ISIS बेकाबू हो गया था, जिन्हें कंट्रोल कर लिया गया है। हमने बगदादी और सुलेमानी को मार गिराया है। वह रोड किनारे बम लगाकर सैनिकों को मारता था। हमने लादेन को भी मारा है। हमने अलकायदा को खत्म भी खत्म किया है। ऐसे ही कदम रूस, ईरान और सीरिया को भी उठाना चाहिए।