बूंदी : राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। यहां बारातियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि बस नियंत्रण खोकर नदी में जा गिरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। यह बस बुधवार को कोटा से सवाईमाधोपुर करीब 28 बारातियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में बूंदी जिले के लखेरी में पापड़ी गांव के पास एक पुल पर सुबह करीब 10 बजे बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस मेज नदी में जा गिरी। घटना के बारे में पता चलते है स्थानीय लोग मदद को दौड़े और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे।
Previous Articleदिल्ली हिंसा पर इमरान खान ने उगला जहर
Next Article विराट ICC रैंकिंग में नं 1 से खिसके
Related Posts
Add A Comment