तिरुवनंतपुरम: केरल के परक्कुलम की रहने वाली 105 साल की भागीरथी अम्मा केरल साक्षरता मिशन की परीक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। अम्मा ने मिशन के तहत बीते साल नवंबर में कक्षा 4 के स्तर की परीक्षा में हिस्सा लिया था। उन्होंने 74.5 फीसदी अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। गौरतलब है कि 9 साल की उम्र में भागीरथी अम्मा की पढ़ाई छूट गई थी।
105 साल की दादी ने फर्स्ट डिविजन में पास की परीक्षा
Previous Article370 से बाहर आया हिंदू राष्ट्रवाद का जिन्नः इमरान
Next Article धोनी खिला रहे गोल-गप्पे, विडियो वायरल
Related Posts
Add A Comment