इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बुधवार को ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाया गया वहीं पीएम इमरान खान ने एकबार फिर आर्टिकल 370 का राग अलापा और दावा किया कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने घातक गलती की है। इमरान ने यहां तक कहा कि पीएम मोदी ने इसलिए यह फैसला किया क्योंकि 2019 आम चुनाव में उन्हें पाकिस्तान को ‘बलि का बकरा’ बनाकर जनादेश मिला था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में असेंबली के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा,’ मोदी ने घातक गलती की है, ऐसी गलती जिससे वह पीछे नहीं हट सकते हैं…वह भारत को जहां लेकर गए हैं वहां से पीछे नहीं लौट सकते। हिंदू राष्ट्रवाद का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है और इसे वापस बोतल में नहीं रखा जा सकता है। अगर वह ऐसा करेंगे तो उन्हें विरोध झेलना पड़ेगा और हिंदू राष्ट्रवाद हर किसी को प्रभावित करेंगे।’