रांची। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का नेटवर्क बढ़ाने के लिए सरकार ने एक साथ कई कदम उठाने का फैसला लिया है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ग्रामीण कार्य विभाग को राज्य संपोषित योजना से इस बार वैसे क्षेत्रों का चयन कर सड़क बनाने को कहा है।
जहां अभी तक पूरी तरह से रोड कनेक्टविटी नहीं बढ़ी है। विभागीय मंत्री ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए अफसरों को स्पष्ट रूप से कहा है कि इस बार माध्यमिक स्कूल, उच्चतर स्कूल, बाजार, रेलवे स्टेशन, कोर्ट-कचहरी तक जाने वाली सड़कों के निर्माण पर फोकस दें। मंत्री ने बताया कि अभी भी राज्य में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां की सड़क मुख्यालय से नहीं जुड़ी है। ऐसे में यह प्रयास किया जायेगा कि सड़कों का जाल इस तरह से बिछाया जाये कि गांव के लोग सीधे स्कूल, अस्पताल, बाजार, स्टेशन, कचहरी आदि पहुंच सकें। ऐसा होने से काफी सुविधा बढ़ेगी, ग्रामीणों का आवागमन भी बढ़ेगा। वहीं, परिवहन विभाग से भी अनुरोध किया जायेगा कि वे इन क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा बढ़ायें। वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में राज्य संपोषित योजना से इन क्षेत्र की सड़कों को बनाने के लिए विशेष प्रावाधान किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version