नई दिल्ली : दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बुधवार शाम को कहा कि ड्रोन से हिंसा ग्रस्त इलाके की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों पर छतों से पत्थर फेंके गए थे। ड्रोन की मदद से इन छतों की निगरानी की जा रही है, जिन छतों पर पत्थरबाजी के सबूत मिलेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अब हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी कोई शिकायत करनी है वे 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 22829334 और 22829335 नंबरों पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं या कोई भी सूचना दे सकते हैं।

अब तक 18 मुकदमें दर्ज
दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। उन्होंने बताया कि इस हिंसा में अब तक दिल्ली पुलिस ने 18 एफआईआर दर्ज किए हैं। अभी तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भी लोग गिरफ्तार होंगे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version