रांची। किराये के घर को अलविदा कह पहली बार नये भव्य भवन में विधानसभा बैठेगी। इसकी कवायद तेज गति से चल रही है। लेनिन हॉल को अलविदा कह नये भवन में शिफ्टिंग शुरू हो गयी है। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। बजट सत्र झारखंड विधानसभा के नये भवन में बैठेगी। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। लोकतंत्र के नये मंदिर में शिफ्टिंग को लेकर विधानसभा के कर्मी बुधवार को परेशान नजर आये। उधर, झारखंड विधानसभा का नया भवन भी माननीयों तथा विधानसभा के कर्मचारियों के इंतजार में बांहें फैलाया खड़ा नजर आ रहा है। नये भवन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है। नये भवन में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। यह देश की पहली इ-विधानसभा होने जा रही है। जल्द ही लोकतंत्र का नया यह मंदिर पूरी तरह से पेपरलेस कर दिया जायेगा। झारखंड राज्य के गठन के 20 वर्षों के बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिल रहा है। पिछले वर्ष 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नये विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में 162 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।
465 करोड़ की लागत से बना है भवन
विधानसभा के नये भवन के निर्माण में 465 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। यह तीन मंजीली इमारत है। झारखंड विधानसभा के नये भवन की छत पर झारखंड की संस्कृति खास तौर पर उकेरी गयी है। विधानसभा में बिजली के लिए 300 केवीए के दो सोलर पॉवर सिस्टम भी लगाये गये हैं। यहीं से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस भवन की ऊंचाई 41 फीट है। झारखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक झारखंड विधानसभा किराये पर एचइसी के लेनिन हॉल में संचालित होते आयी थी।
बजट सत्र की कार्यवाही 18 दिनों तक चलेगी
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 18 दिनों तक चलने जा रही है। बजट सत्र का प्रारंभ 28 फरवरी से होगा, जो 28 मार्च को समाप्त होने वाला है। इस दौरान वार्षिक बजट, आर्थिक सर्वेक्षण आदि सदन के पटल में रखे जायेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से कई विधेयक के पेश होने की संभावना जतायी जा रही है। विधानसभा सचिवालय, बजट सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विभागीय प्रमुखों को ताकीद की है कि सवालों का जवाब समय पर उपलब्ध करायें, ताकि प्रश्न नहीं टालना पड़े। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि सत्र की कार्यवाही के दौरान वरीय अधिकारी दीर्घा में मौजूद रहें। इसके अलावा जिन विभागों का सवाल आयेगा, उसके जिम्मेवार अधिकारी सत्र के दौरान उपलब्ध रहेंगे।
नये भवन में विधानसभा बैठेगी: स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि नये भवन में इस बार विधानसभा बैठेगी। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। इस बाबत अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है। शिफ्टिंग का काम भी चल रहा है। सब कुछ सामान्य रहा, अगर कुछ व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ, तो निश्चि तौर पर 28 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र की शुरुआत नये भवन में ही होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version