रांची। आजसू पार्टी के गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो से झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने आग्रह किया है और शराब के सेवन से आये दिन राज्य भर में हो रही सड़क दुर्घटना, टूट रहा सामाजिक ताना-बाना और हो रहे नुकसान के साथ जानलेवा की ओर उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया है। डॉ लंबोदर महतो ने इस बाबत मंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होने कहा है कि आज पूरे राज्य में देशी तथा विदेशी शराब की बिक्री हो रही है और लोग इसका उपयोग कर रहे हैं फलस्वरुप आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और कई लोगों की जानें जा रही है और कई लोग अपंग होकर लाचारी की जीवन जी रहे हैं। राज्य में मद्यपान जानलेवा बन चुका है इसके सेवन से शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक क्षति हो रही है। मद्यपान का सबसे अधिक दुष्प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा है। शराब के सेवन से कई लोग लीवर कैंसर एवं लिवर सिरोसिस जैसे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर असमय काल के गाल में समा रहे हैं।
उन्होंने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि राज्य में पारिवारिक, समाजिक, कलह, हिंसा द्वेष एवं अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मद्यपान अहम भूमिका निभा रहा है। देश के गुजरात ,नागालैंड , मिजोरम एवं बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू की जा चुकी है। जहां शराब बेचने रखने तथा पीने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।जिसका समाज पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ रहा है आज इन राज्यों में सड़क दुर्घटनाएं तथा अपराधी घटनाएं करीब 50% कम हो गयी है और लोगों की औसत आयु बढ़ गयी है। इस स्थिति को देखते हुए झारखंड में भी राज्य हित व जनहित में पूर्ण शराबबंदी लागू किया जाना श्रेयस्कर होगा।