अजय शर्मा
रांची। जेपीएससी चौथे बैच के एक डीएसपी साढ़े चार साल पहले झारखंड की नौकरी छोड़कर बिहार में अफसर हो गये थे। अब उन्हें बिहार रास नहीं आ रहा है। वह फिर से झारखंड लौटना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने नियमावली का हवाला देते हुए अर्जी दी है।
चौथी जेपीएससी में सफल प्रवीण कुमार सिंह ने छह अप्रैल 2013 को डीएसपी पद पर योगदान किया था। कुछ दिनों बाद वह बीपीएससी परीक्षा में भी सफल रहे। उन्होंने झारखंड की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और चले गये बिहार। पांच वर्षों तक अच्छी जगहों पर रहे। अभी हाल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उन्हें उप सचिव बना दिया गया। प्रवीण को यह रास नहीं आ रहा। उन्होंने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से जुड़ी एक नियमावली ढूंढ़ निकाली और उसका हवाला देते हुए एक पत्र झारखंड सरकार को भेजा है। इस नियमावली के अनुसार कोई अधिकारी पांच वर्ष के अंदर पुरानी नौकरी में लौट सकता है। हालांकि नियमावली के अनुसार इसके लिए कई शर्तें पूरी करनी होंगी। प्रवीण ने आवेदन में लिखा है कि अब वह वर्दी पहनना चाहते है। उनके आवेदन पर झारखंड सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है। झारखंड में पुलिस मुख्यालय से लेकर अन्य संबंधित विभाग में इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। एक फाइल सीएमओ को भेजी गयी है। एक सीनियर आइएएस अधिकारी का कहना है कि पूरा निर्णय सरकार के अधीन है। अगर इस पर सरकार स्तर से सहमति मिल गयी, तो संभव है कि इस तरह के दूसरे अधिकारी भी झारखंड लौटना चाहेंगे।
रास नहीं आया बिहार, अब वापस झारखंड आयेंगे डीएसपी!
Previous Articleविधायक ढुल्लू महतो के रामराज मंदिर में लगा ताला
Next Article ढल रहा है ढुल्लू का सितारा