जिस ‘टाइगर’ से पुलिस तक खौफ खाती थी, वह आज इतना खौफजदा है कि दर-दर भागा फिर रहा है। हाल यह है कि पुलिस उसके पीछे है और वह छिपने के ठिकाने लगातार बदल रहा है। बात हो रही है बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की। यौन शोषण, आर्म्स एक्ट और जमीन पर कब्जे के आरोपों से घिरे और इलाके में टाइगर के नाम से जाने जाने वाले ढुल्लू महतो की दबंगई वक्त बदलने के साथ हवा हो गयी है। ढुल्लू के कोयलांचल के माफिया किंग बनने, आरोपों में घिरने और पुलिस से बचने की कोशिशों और पुलिस की उन्हें दबोचने की रणनीति को रेखांकित करती दयानंद राय की रिपोर्ट।

राज्य में हुकूमत बदलते ही ‘टाइगर’ की दबंगई हवा हो गयी है। हाल यह है कि जो शख्स पुलिस के कब्जे से अपने साथी को छुड़ाने की ताकत रखता था, वह आज खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए दर-दर फिर रहा है। 19 फरवरी को अपने घर से फरार ढुल्लू महतो का मोबाइल लोकेशन अंतिम बार पुरुलिया में ट्रेस हुआ और उसके बाद से वह स्विच आॅफ है। संभावना जतायी जा रही है कि वे वहां से कोलकाता और उसके बाद दिल्ली चले गये हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे नेपाल भी जा सकते हैं। उन्हें पकड़ने के लिए धनबाद जिले की पुलिस ने सात टीमें गठित की हैं और सारी टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है। ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण, आर्म्स एक्ट और जमीन पर कब्जा करने के कई मामले दर्ज हैं।
जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ढुल्लू
धनबाद पुलिस महकमे के एक आला अफसर का कहना है कि ढुल्लू महतो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम बिहार और दूसरी बंगाल में कैंप कर रही है। झारखंड में भी विभिन्न स्थानों पर उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। आनंदपुर में उनके एक फ्लैट पर भी पुलिस ने दबिश दी, पर वे वहां नहीं मिले।
पुलिस रांची और कोलकाता से उड़ान भरनेवाले विमानों पर भी नजर रखी हुई है और इसके साथ उनकी गाड़ियों के मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है कि जैसे ही वे कहीं निकलें, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सके। पुलिस ने इस बार जिस तरह घेराबंदी की है, वैसे में उनका अधिक देर तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहना मुश्किल है।
19 फरवरी से लापता हैं ढुल्लू
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो 19 फरवरी से लापता हैं। पुलिस की टीम उनके चिटाही स्थित आवास पर गयी थी, पर वे पुलिस के हाथ नहीं आये। इस मामले को लेकर आयोजित एक प्रेसवार्ता में उनकी पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि पुलिस उन्हें परेशान करने में लगी हुई है। उनके ऊपर जितने भी मामले दर्ज हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस को इन मामलों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। ढुल्लू महतो को जिन मामलों में पुलिस तलाश रही है, उनमें से एक मामला पुलिस की कस्टडी से वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने का है। बरोरा थाना क्षेत्र के राजेश गुप्ता पर एक केस को लेकर अदालत से वारंट जारी हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने निचितपुर स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। पुलिस राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लौट रही थी, तभी ढुल्लू महतो अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस की कस्टडी से उन्हें छुड़ाकर ले गये। इस मामले में ढुल्लू महतो सहित उनके छह समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा इलाके की एक भाजपा नेत्री ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में ढुल्लू महतो ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
भाजपा ने बताया विद्वेष की कार्रवाई
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि महागठबंधन की सरकार ढुल्लू महतो पर बदले की भावना के तहत कार्रवाई कर रही है। 19 फरवरी को उनके आवास पर बिना किसी सर्च वारंट के तीन सौ पुलिसकर्मी गये थे। वहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ। यह बताता है कि पुलिस की कार्रवाई सामान्य नहीं है। ढुल्लू महतो पर विधानसभा चुनाव के दौरान पाला बदलने के लिए दबाव बनाया गया था, पर उन्होंने पाला नहीं बदला। ऐसे में लगता है कि सरकार बदले की भावना के तहत काम कर रही है।
वहीं इस मामले में झामुमो प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने कहा कि ढुल्लू महतो के मामले में कानून अपना काम कर रहा है। हेमंत सरकार बदले की भावना से काम करती, तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ थाने में दर्ज मामला कभी वापस नहीं लेती। ढुल्लू महतो के मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हो रही है।
सिंह मेंशन से टक्कर लेने के लिए चर्चित रहे हैं ढुल्लू
45 साल के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद में ‘सिंह मेंशन’ की हुकूमत से टक्कर लेने के लिए चर्चित रहे हैं। कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करनेवाले ढुल्लू ने इस धंधे से अकूत संपत्ति कमायी है। उन्होंने अपने क्षेत्र में रामराज मंदिर भी बनवाया है। ढुल्लू ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है और एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ढुल्लू महतो एक सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने टाइगर फोर्स नाम का एक संगठन बनाया है, जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है। पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में ढुल्लू की दबंगई की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती थी। उनकी कार्यशैली से परेशान होकर धनबाद चैंबर आॅफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल हेमंत सोरेन से मिला था। उस समय झारखंड में भाजपा की सरकार थी। अब सरकार बदलने के बाद पुलिस की कार्यशैली भी बदली है और इसके साथ ही ढुल्लू महतो की मुश्किलें भी।
5252 नंबरों के शौकीन हैं ढुल्लू
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जितना अपनी दबंगई के लिए चर्चित हैं, उतना ही अपनी गाड़ी के 5252 नंबरों के लिए। ढुल्लू महतो के काफिले में छह गाड़ियां चलती हैं और उन सबका एक ही नंबर है 5252। यही नहीं, इनके 21 समर्थकों ने भी 5252 नंबर की गाड़ियां रखी हुई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version