नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके उस ट्वीट के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए ‘हिंदू-मुस्लिम’ विडियो पोस्ट किया था। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि पहली नजर में यह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला लग रहा है। आयोग ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए शनिवार शाम 5 बजे तक का वक्त दिया है। शनिवार को ही वोटिंग है।