अजय शर्मा
रांची। झारखंड पुलिस जिस शूटर अमन साहू को खोज रही है, वह कोल व्यवसायियों को लगातार धमका रहा है। अमन साहू वही है, जो बीते साल मई में बड़कागांव थाना हाजत से फरार हो गया था। उसकी फरारी को लेकर पुलिस अब तक संदेह के घेरे में है और मामले में जांच भी चल रही है। अमन साहू इन दिनों गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है। सुजीत जेल में बंद है, लेकिन उसके नाम पर रंगदारी वसूली बदस्तूर जारी है। उसके गिरोह के गुर्गे कोयलांचल में सक्रिय हैं। अमन साहू इन दिनों इस गिरोह के किंगपिन की भूमिका में है। उसने लातेहार इलाके के भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी राजेंद्र साहू को फोन पर हड़काया। उनसे पैसे की मांग की और धमकी दी।
आजाद सिपाही के पास उसकी बातचीत का आॅडियो उपलब्ध है। यह आॅडियो राजकुमार सिंह उर्फ विशाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद का है। हम उसे हु-ब-हू प्रकाशित कर रहे हैं।
अमन-हैलो.. आवाज जा रही है…. वही सोच रहे हैं, सबसे बतिया रहे हैं, ठीक जा रहा है, आपके पास कैसे नहीं जा रहा है…
राजेंद्र साहू- हम ही नेटवर्क से बाहर थे
अमन- बोल रहे हैं कि विशाल आपसे बात किया था न…आज से 15 दिन पहले
राजेंद्र साहू- नहीं बात तो नहीं हुआ है किसी से
अमन- तब आप एयरपोर्ट पर थे शायद उस समय
राजेंद्र- एयरपोर्ट में थे, तो एक फोन तो आ रहा था
अमन- अच्छा छोड़िए उ सब, काम का बात करते हैं, सुजीत भैया को जान रहे हैं न
राजेंद्र- जान तो रहे हैं… पलामूवाले न… आप अपना नाम बताइये न… के बोल रहे हैं
अमन- हम अमन साहू बोल रहे हैं
राजेंद्र- हम राजेंद्र साहू बोल रहे हैं
अमन- हम आपको पहचान रहे हैं, आपका नंबर है, तबे तो फोन किये हैं
राजेंद्र- हम भी आपको बढ़िया से पहचान रहे हैं
अमन- तो ऐसा है भाइया कि फुलवरिया में आपका लोडिंग का काम चल रहा है, हम आपका घर-दुवरा सब देख रहे हैं
राजेंद्र- हम भी आपका घर-दुवरा सब देख रहे हैं… बालूमाथ में घर है… रांची के अमरूद बागान वाले घर में दो आदमी भेजे थे आप
अमन- उन्हें हम आपके पास मोबाइल सटा कर बॉस (सुजीत सिन्हा) से बात करवाने भेजे थे, कोई कांड करने नहीं भेजे थे
राजेंद्र- हां, उन लोग तो धमकी देके गया है, मेरा रांची वाला घर में
अमन- नहीं- नहीं…ऐसा कोई बात नहीं है, मिस अंडरस्टैंडिंग है आपको, कोई धमकी नहीं दिया है
राजेंद्र- बोल रहे हैं न, हम तो घर में थे नहीं, वाइफ थी, लड़का लोग था, उ लोग आया बोला कि राजेंद्र साहु हमलोग का फोन नहीं उठा रहा है, उसको बोलिए कि सुजीत बोस से बात करके ही काम करेगा
अमन-ऐसा नहीं है, बॉस हमको बोले हैं, राजेंद्र जी को बोल दो, हमसे संपर्क कर लेंगे, जैसे सबसे अच्छा संबंध है, वैसा ही संबंध उनसे भी रखना चाहते हैं,
राजेंद्र-तो उनसे हम जेल में जायें संपर्क करने के लिए?
अमन-आपके पास एक हजार माध्यम है भाइया उनसे संपर्क करने के लिए, आपको कहीं जाने का जरूरत है..?
राजेंद्र-तो आप ही आ जाइए न मेरे पास..कोई दिक्कत नहीं है
अमन-हम भइया फरारी में है, सारा झारखंड का पुलिस हमको खोज रहा है, दूसरी बात यह है कि सारा रिकार्डिंग आप लोग सुनाते हैं प्रशासन को
राजेंद्र-उ बात ठीक है, आपका बात मान लिये, आप मेरी जगह होते, तो क्या करते
अमन-बताचीत प्रशासन को सुनाने से क्या होगा, प्रशासन में भी हमारा भी आदमी है, सारा जानकारी मिलता है, कोनो हवा में गुंडई थोड़े करते हैं
राजेंद्र-अमन जी… एक ही काम मेरे पास है- फुलवसिया ट्रांसपोर्टिंग। उसमें डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.. मगध में काम किये.. छह माह तक काम नहीं दिया.. सारी घर की पूंजी टूट गयी.. बाहर से गाड़ी मंगाये थे…बर्बाद हो गये.. अभी मेरे ऊपर चार करोड़ रुपया का देनदारी है.. कंपनी ने सारा पैसा रख लिया.. नहीं दे रहा है, बालूमाथ में उग्रवादी घर उड़ा दिया.. आज तक घर नहीं बना पाये…खाली नाम बड़ा है बस… काम कुछ नहीं है
अमन-भइया हाथी का दांत दु गो होता है, एगो खाने का और एगो दिखाने का, घर तो हमरो नहीं है, मेरा घर दुवरा-देख ही रहे हैं आप
राजेंद्र-हां-हां देख रहे हैं, एक-एक आदमी को पहचान भी रहे हैं, ऐसा बात नहीं है कि हम नहीं जानते है…
अमन-हमलोगों का कहना यही है न राजेंद्र भइया कि बातचीत करके रास्ता निकालिए, हमलोगों का सबलोगों से संबंध अच्छा है, हमलोगों को मार्केट का पल-पल का अपडेट है, व्यवसाय कर ही रहे हैं, संबंध क्यों खराब रखिएगा
राजेंद्र-बताया न… मेरे पास कोई काम नहीं है.. काम का तलाश कर रहे हैं.. काम आने दीजिए.. आपलोगों से हम बैठकर बात कर लेंगे.. और फिलहाल अभी बात करना है तो आप आ जाइए मेरे पास या जहां कहीं बोलिए हम ही आ जाते हैं.. बैठ कर बात कर लेंगे
अमन-कहीं आने -जाने का जरूरत नहीं है भैया, सबका माध्यम है, माध्यम के तहत आइए
राजेंद्र-अमन जी, अगर हमारा और आपका बीच होगा, तो डाइरेक्ट बात होगा, अगर किसी को बोलिए न बात करने के लिए तो मैं नहीं करूंगा… आप जहां बोलिए मैं आ जाऊंगा, अगर हम पर विश्वास है तब
अमन-अच्छा ठीक है…आप बोल रहे हैं कि काम नहीं चल रहा है.. आप तो आधुनिक का लोडिंग करवा रहे हैं
राजेंद्र-हलो…बंद कर दिये.. पता कर लीजिए
अमन-टंडवा साइडिंग से भी आपका काम हो रहा है..आपके काम का अपडेट मिला है, एक मिनट रुकिए बताते हैं…लाइन पर रहि… फुलवसिया और बालूमाथ से आप करवा रहे हैं।
राजेंद्र-वो तो सीसीएल का ट्रांसपोर्टिंंग का काम है… बालूमाथ मेरा नहीं है
अमन-अच्छा..
राजेंद्र-फुलवसिया मेरा है, जिसमें डेली एक से डेढ़ लाख टूट रहा है मेरा
अमन-वेदांता का भी आप लोडिंग करा रहे हैं
राजेंद्र-गलत रिपोर्ट है आपके पास… वेदांता का काम मैने छोड़ दिया…चार करोड़ रुपया मेरा है उसके पास
अमन-विशेष आपके काम का पता करके बात करते हैं
राजेंद्र-हां पूरा फीड बैक उठा लीजिए न कि राजेंद्र खरबपति हो गया… घरे चुटरी (चूहा) गिरेगा तो खइले बिना मर जायेगा उ
अमन-नहीं-नहीं ऐसा कोई बात नहीं है.. अगर खरबपति हैं.. तो अपनी किस्मत से हैं आप, कहने का मतलब है कि आप जो काम कर रहे हैं, उसके एवज में हमको पैसा चाहिए बस, आप 500 करोड़ के आदमी हैं… तब उससे हमको कोई मतलब नहीं है
राजेंद्र-नहीं-नहीं अमन जी, या तो आप मेरे पास आ जाइए, या फिर मैं आपके पास आता हूं… मैं गारंटी लेता हूं आपका… या फिर आप हमको अपने पास बुला लीजिए… बैठ कर बात कर लेते हैं हमलोग।
अमन-ठीक है, हम आपका पूरा काम पता कर लेते हैं और दूसरा चीज है न भइया कि मार्केट में आपको भी किसी व्यक्ति विशेष में अनर्गल बात नहीं बोलना चाहिए… गुंडा न हैं हमलोग। हमलोग का काम ही है मारना-काटना और क्या होगा हमलोगों का… बताइए
राजेंद्र-अच्छा… इ बताइए…हम किसके पास अनर्गल बात बोले हैं
अमन-सुजीत भइया हमको बोले, राजेंद्र साहू को तुम समझा दो, हम बोले-हमरा समाज का आदमी है, हम समझा लेंगे, आपके दो-चार करीबी आदमी, हमारे भी करीबी हैं..
राजेंद्र-अरे..हलो..हम आपके समाज का नहीं है, हम रिश्तेदार हैं आपके, पता कर लीजिए आप
अमन-रिश्तेदार में हैं, तो सामने वाले आदमी को उठाने का काम कीजिएगा कि गिराने का
राजेंद्र-आपलोग हमरा गाड़ी काहे जला दिये
अमन-आपका बोलेरो हमलोग नहीं जलाये हैं..निजी दुश्मनी में कोई जलाया होगा, हमलोग का नाम पर जला दिया, हमलोग छोटा-छोटा काम नहीं करते
राजेंद्र-अमन जी..किसी भी सूरत में… हमलोग भी तो जमीन से उठकर आये, सब पता रहता है। आपका आदमी विशाल पकड़ाया है, पुलिस को बताया है कि हम कुछ नहीं जानते, सब अमन जानता है। अमन सब लोकल लड़का को रखे हुए है।