रांची। कभी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी माने जानेवाले किरण महतो ने अब विधायक पर रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने के एवज में चार गाड़ियां रख लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में बाघमारा पुलिस अब ढुल्लू महतो के निजी बॉडीगार्ड केदार यादव, रियाज अंसारी, राजू शर्मा, बॉबी खान और आजाद को तलाश रही है।
बताया जाता है कि किरण महतो द्वारा इन पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस इन लोगों को तलाश रही है, लेकिन ये लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं।
इस संबंध में किरण महतो ने बताया कि जब उन्होंने ढुल्लू महतो का साथ छोड़ दिया, तो फरवरी 2018 को उनकी चार गाड़ियां और एक पेलोडर को विधायक समर्थक रंगदारी नहीं देने के कारण साइडिंग से अपने साथ ले गये थे। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मामले को उन्होंने मुख्यमंत्री के जन संवाद में भी उठाया, लेकिन वहां से भी कोई परिणाम हासिल नहीं हो पाया। आखरिकार उन्होंने इस मामले में हाइकोर्ट की शरण ली। हाइकोर्ट का आदेश मिलने के बाद बाघमारा थाना में इस बात की शिकायत दर्ज की गयी। अब पुलिस इस मामले के सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी कर विधायक के करीबियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version