केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तिरुपति में चार मार्च को प्रस्तावित दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया, ”दक्षिण क्षेत्र के आठ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा उपराज्यपाल अपने-अपने मुख्य सचिवों, सलाहकारों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण एजेंडा वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे.”

इसमें कहा गया है कि बैठक में कुल 90 से 100 गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. दक्षिण क्षेत्रीय परिषद में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी सदस्यों के तौर पर तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version