सेना ने शनिवार को पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मिले एक पुराने रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सेना की 16 आरआर को सुरनकोट के मोहरा बचई (बेला) में तलाशी के दौरान एक पुराना रॉकेट लॉन्चर शेल मिला। सेना द्वारा तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। कुछ ही देर बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया।
एसएचओ सुरनकोट तिलक राज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेना ने रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version