कोरोना वायरस महामारी के बाद से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स नॉन स्‍टॉप क्रिकेट खेल रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले दो साल के लिए राष्‍ट्रीय टीम के कार्यक्रम की घोषणा की है। भारतीय टीम के लिए साल 2020 बहुत व्‍यस्‍त रहने वाला था, लेकिन महामारी ने दुनियाभर की खेल गतिविधियों को ठप्‍प कर दिया। एशिया कप और टी-20 विश्‍व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट स्‍थगित हुए और अब इसी वजह से 2021 बहुत व्‍यस्‍त रहने वाला है।

2021 से 2023 तक भारतीय टीम के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने सीरीज और टूर्नामेंट्स की झलक दिखाई जहां सीनियर राष्‍ट्रीय टीम व्‍यस्‍त रहेगी।

2021 में टीम इंडिया का कार्यक्रम

– अप्रैल से मई 2021

इंडियन प्रीमियर लीग

जून से जुलाई 2021

– विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (जून)
– भारत बनाम श्रीलंका (3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल)

एशिया कप

जुलाई 2021

– भारत बनाम जिंबाब्‍वे (3 वनडे)
– जुलाई से सितंबर 2021
– भारत बनाम इंग्‍लैंड (5 टेस्‍ट)

अक्‍टूबर 2021

– भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल)

अक्‍टूबर से नवंबर 2021

– आईसीसी टी20 विश्‍व कप

नवंबर से दिसंबर 2021

– भारत बनाम न्‍यूजीलैंड (दो टेस्‍ट, तीन टी20 इंटरनेशनल)
– भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (तीन टेस्‍ट, तीन टी20 इंटरनेशनल)

2022 में टीम इंडिया का कार्यक्रम

– भारत बनाम वेस्‍टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल)
– भारत बनाम श्रीलंका (3 टेस्‍ट, 3 टी20 इंटरनेशनल)

अप्रैल से मई 2022

– इंडियन प्रीमियर लीग 2022

जून 2022

कोई सीरीज/टूर्नामेंट तय नहीं

जुलाई से अगस्‍त 2022

– भारत बनाम इंग्‍लैंड (3 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल)
– भारत बनाम वेस्‍टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल)

सितंबर 2022

एशिया कप (स्‍थल अभी तय नहीं)

अक्‍टूबर से नवंबर 2022

-ऑस्‍ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्‍ड टी20

नवंबर से दिसंबर 2022

– भारत बनाम बांग्‍लादेश (दो टेस्‍ट, तीन टी20 इंटरनेशनल)
– भारत बनाम श्रीलंका (5 वनडे)

2023 में टीम इंडिया का कार्यक्रम

– भारत बनाम न्‍यूजीलैंड (3 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल)
– फरवरी से मार्च 2023

– भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (4 टेस्‍ट, तीन वनडे, तीन टी20 इंटरनेशनल)
2021 से 2023 तक भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त रहने वाला है, जहां टीम कुल तीन विश्‍व कप में भी हिस्‍सा लेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version