आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद/महुदा। धनबाद जिलें में कोयला तस्करी चरम सीमा पर है कोयला तस्कर अवैध उत्खनन कराकर गरीबों की जान ले रहे है एक सप्ताह के भीतर मंगलवार को दूसरी घटना घट गई। महुदा थाना क्षेत्र के बीसीसी एल के लोहा पट्टी कोलियरी के 4 नंबर बंद खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मलबे में दबकर एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, वही घटना में कई लोग घायल हो गए। घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। महुदा पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए,मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जाने लगा, लेकिन भारी मात्रा में मलबा होने के कारण जेसीबी मशीन लगाकर मलबे को हटाया गया तब तक देर हो चुकी थी दबे दो लोगों को तत्काल बोकारो के बी अस्पताल इलाज के लिए के जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अपने गांव वापस हो गए,समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में नही लिया था।
ऐसे घटी घटना
सूचना के अनुसार उक्त खदान के समीप महुदा के जामडीहा गांव के दर्जनों महिला पुरुष अवैध कोयला निकालने के लिए मुहाने की खुदाई कर रहे थे इसी दौरान मुहाने के ऊपरी हिस्से का मलबा गिर गया जिसके चपेट में विनोद महतो उर्फ बारूद 24 वर्ष, रेखा कुमारी 13वर्ष सहित कई लोग दब गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के प्रयास से मशीन लगाकर मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद मुहाने की भराई कर दी गई। मलबे से निकाले गए विनोद और रेखा दोनों की मौत हो गई।
एक सप्ताह पूर्व घटी थी निरसा के गोपीनाथपुर में घटना
एक सप्ताह पूर्व निरसा के गोपीनाथपुर ने अवैध उत्खनन के दौरान घटना घटी थी जिसमे 5 लोगो की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की थी हालांकि स्थानीय लोगों की बात माने तो उक्त घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान गई थी। निरसा की घटना के बाद जिलें में 5 दिनों तक अवैध कोयला का कारोबार थम गया था। लेकिन रविवार से एक बार फिर अवैध कोयला तस्करी पुराने रौब में शुरू हो गया।
कोलियरी कार्यालय में गायब दिखे बीसीसीएल अधिकारी
घटना के बाद स्थानीय लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। कोई भी अधिकारी कार्यालय में नही थे सभी अधिकारी कार्यालय छोड़ गायब थे घटना के संबंध में समाचार संकलन हेतु संवाददाता पहुँचे तो, सिर्फ एक्का दुक्का कर्मी दिखे।
थाना प्रभारी ने कहा मीटिंग में हूं, एसआई ने की घटना की पुष्टि
इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की से दुरभाष पर संपर्क किया पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा मैं मीटिंग में हूँ बाद में बात करता हूँ। वहीं इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद महुदा थाना के एएसआई निर्मल मुर्मू से दुरभाष पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को घटनास्थल से निकालकर बोकारो बीजीएच भेजा गया बाद में सूचना मिली की डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।