लखनऊ। यूपी विधानसभा के लिए पांचवें चरण की 61 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव अब उस पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां भाजपा की धार्मिक व सांस्कृतिक प्रयोगशालाएं हैं। इन प्रयोशालाओं के उत्थान की गवाह अयोध्या से लेकर संगम नगरी और चित्रकूट तक तमाम मुद्दे मतदाता की कसौटी पर होंगे। सांस्कृतिक महत्व के स्थानों के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, रमापति शास्त्री के कामकाज को भी मतदाता इस चरण में तौलेगा।
50 प्रतिशत मतदान बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग
50 प्रतिशत मतदान बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। चुनाव के लिए 6348 भारी वाहन, 6630 हल्के वाहन और 1,14,089 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान के लिए 25,995 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ पर्याप्त संख्या में रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की व्यवस्था की है।
व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक, 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 206 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इनके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक तैनात रहेंगे।
कहीं मंत्री तो कहीं बाहुबली मैदान में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान आज चल रहा है। इस चरण में प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और सुल्तानपुर जिले के साथ रायबरेली जिले की एक सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। इन 12 जिलों की 61 सीटों पर इस बार 693 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा प्रयागराज के प्रतापपुर सीट से 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version