खनन विभाग ने जिले के चन्दनपुर गांव से बिना चालान के अवैध रूप से बालू लोड कर ले जा रहे छह हाईवा को पकडा है। इस पर लदे 4049 सीएफटी बालू जब्त किया गया है। टीम ने श्यामसुंदरपुर थाने में एमडीडीआर एक्ट एवं झारखंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

उपायुक्त सूरज कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार एवं ग्रामीण एसपी नाथू राम मीणा के नेतृत्व में एसडीपीओ घाटशिला कुलदीप टोप्पो, पूर्व मजिस्ट्रेट घाटशिला जेपी कुरमाली, श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दुबे, घोड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रीनन, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ टीम बनाकर कई जगहों में छापामारी की गई।

माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि जिले के उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी तथा स्थानीय पुलिस को अवैध रूप से बालू कारोबार की सूचना पर छापेमारी की गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version