रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया । मंगलवार को हरमू पुल के नीचे ब्रेज़ा कंपनी की एक कार क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है। कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि कार में सवार लोगों की क्या स्थिति है। इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं मिल पाई है। फिलहाल हरमू पुल पर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने की लोगों की भीड़ जमी हुई है।
इस संबंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वाहन चालक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। क्रेन के सहयोग से कार को बाहर निकाल कर थाने में रखा गया है।