झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मंगलवार को विधानसभा घेराव मामले में आरोपित रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मेयर आशा लकड़ा सहित 28 भाजपा नेताओं को अग्रिम जमानत दे दी है।

25-25 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत 

अग्रिम जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थियों और राज्य सरकार का पक्ष सुना। सभी का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने 28 प्रार्थियों की अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया। साथ ही 25-25 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version