प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सरना धर्म कोड जल्द लागू करने के लिए पार्टी केंद्र सरकार पर दबाव बनायेगी। इसके लिए पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। तिर्की बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के चिंतन शिविर में विभिन्न मुद्दों पर हुए समीक्षा में एक मुद्दा राज्य में आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय भी रहा है।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड के अल्पसंख्यक विशेष कर मुसलमानों की एक बड़ी आबादी सदैव कांग्रेस के साथ रही है। अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों से जुड़ी कुछ अहम समस्याएं हैं, जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है। इनमें राज्य में 2021-22 बजट में अल्पसंख्यकों के लिए मात्र 70 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। वर्तमान बजट 2022-23 में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) के लिए पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बजट में बढ़ोतरी किया जाय एवं कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभागों में भी अल्पसंख्यकों के लिए बजट का प्रावधान किया जाय।

प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मदन मोहन शर्मा उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version