रांची। रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित सीडी क्वार्टर नंबर 105 और सीडी 107 का ताला तोड़कर लगभग 30 लाख की चोरी हो गई। 107 क्वार्टर रांची के कोतवाली थाना के मानव तस्कर विंग में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी निशा कुमारी का बताया जा रहा है। सभी एक शादी समारोह में पटना गये हुए है। घटना की जानकारी गुरुवार देर रात पड़ोसी ने फोन पर दी थी। महिला पुलिसकर्मी के जेठ संदीप कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि बहुत आवाज हो रही है। लगता है चोरी हो रही है।
इसके बाद घटना को लेकर संदीप ने जगरनाथपुर थाने और 100 डायल पर फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। शुक्रवार सुबह वह पटना से निकले और रांची पहुंचे। संदीप ने बताया कि चोर उनके घर से चार वीडियो कैमरा (15 लाख का), सोना-चांदी के आभूषण, नकदी 20 हजार और टीवी सहित कुल 30 लाख के समान लेकर फरार हो गये हैं। चोर सात ताला को तोड़कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर 105 क्वार्टर के संचालक एसएस सरकार बताये जा रहे हैं। वह फिलहाल कोलकाता में इलाज कराने गये हैं। उनके रिश्तेदार के विशाल सहित अन्य लोग वहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शनिवार को क्वार्टर के मालिक के आने के बाद ही चोरी किये गये सामान के बारे में बता पाएंगे थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
रांची में महिला पुलिसकर्मी सहित दो घरों का ताला तोड़कर 30 लाख की चोरी
Previous Articleरामगढ़ उपचुनाव को लेकर सीएम ने किया चुनावी सभा, विपक्ष पर गरजे
Next Article मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब