पलवल। शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे एक ही परिवार के 10 सदस्यों को एक तेज़ रफ़्तार स्कूली बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ में जा लगा। इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार की तीन युवती सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शुक्रवार की सुबह गांव होशंगाबाद के निकट स्कूल बस और ऑटो की भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत से गांव सुल्तानपुर में मातम पसर गया। डीएसपी विजयपाल ने बताया कि गांव सुल्तानपुर और घरोट निवासी एक ही परिवार के दर्जनभर सदस्य पलवल के गांव असावटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और आज सुबह वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद ऑटो में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव होशंगाबाद के समीप पहुंचे। ऑटो को सामने से तेज रफ्तार में आ रही अपोलो प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल की बस ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा लगा। इस हादसे में ऑटो सवार गांव घरोट निवासी 25 वर्षीय प्रमोद,गांव सुल्तानपुर निवासी 30 वर्षीय मोहरपाल,17 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय चारु और 7 वर्षीय यशिका की मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय राजकुमारी, 40 वर्षीय सुमन, 9 वर्षीय दीपावली, 15 वर्षीय महक, 17 वर्षीय मोनिका और देवी राम गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके जताया शोक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पलवल में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ऑटो हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु की खबर हृदयविदारक है। मैं प्रभु से मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version