बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम नया गोरधा में सोमवार को मामूली विवाद पर एक पुत्र ने सिल बट्टे से हमला कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नया गोरधा में घरेलू विवाद के चलते आरोपित और उसके मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे युवक ने गुस्से में अपनी मां पर सील बट्टे से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।