पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम गांव में देर रात बम विस्फोट की घटना हुई है. इस बम विस्फोट में टीएमसी पार्टी के नेता न्यूटन शेख की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में टीएमसी नेता लालू शेख और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. दोनों की हालत नाजुक है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है
बम विस्फोट में जान गंवाने वाले टीएमसी नेता न्यूटन शेख के परिजनों का कहना है कि बदला लेने के लिए न्यूटन शेख पर बम से हमला किया गया. न्यूटन शेख के भतीजे फिराजुल इस्लाम का कहना है कि चाचा की हत्या राजनीतिक बदले की वजह से की गयी है. बताया कि आरोपी हमलावर हाल तक बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. लेकिन कुछ समय पहले ही उन लोगों ने कांग्रेस जॉइन कर लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस इस घटना की पीछे राजनीतिक कारण मानने से इंकार कर रही है.
पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट से टीएमसी के नेता की मौत, 2 की हालत नाजुक
Related Posts
Add A Comment