धर्मशाला। धर्मशाला में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मैच के लिए समय रहते मैदान का तैयार नही हो पाना इसके पीछे की बजह बताई जा रही है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही लगाए गए नया ड्रेनेज सिस्टम के बाद मैदान पूरी तरह से हरा भरा नही हो पाया है। मैदान में लगाई गई बरमूडा किस्म की घास अभी पूरी तरह से मैदान में नही बिछ पाई है जबकि मैच को करीब दो सप्ताह का समय रह गया है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में नया ड्रेनेज सिस्टम लगने के बाद मैदान टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। इस वजह से यह मुकाबला किसी दूसरे मैदान पर खेला जा सकता है।

बीसीसीआई ने पहले ही विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर जैसे कुछ मैदानों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जहां यह मुकाबला खेला जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की एक टीम ने हाल ही में मैदान का निरीक्षण किया है, ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी पर फैसला बीसीसीआई को ही लेना है।

धर्मशाला के मैदान पर भारतीय टीम आखिरी बार पिछले साल फरवरी के महीने में खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच इसी मैदान पर खेले गए थे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने का फैसला किया। इस वजह से पूरे मैदान में खुदाई की गई। हालंाकि अब यह काम पूरा हो चुका है, लेकिन मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है। कई जगहों पर घास आना बाकी है। इस मैदान की जमीन में बालू की मात्रा ज्यादा है। ऐसे में टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए घनी घास की जरूरत होगी। ऐसा नहीं होने पर मैच किसी दूसरे स्टेडियम पर हो सकता है।

बीसीसीआई ने तीन फरवरी को मैदान का निरीक्षण किया था, लेकिन इस सप्ताह के अंत में एक और निरीक्षण किया जाना है, जिसके बाद अंतिम फैसला किया जाएगा। जांच दल यह तय करेगा कि क्या आउटफील्ड खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है और पांच दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है।

मैच के आयोजन को लेकर एचपीसीए पूरी तरह तैयार: एचपीसीए सचिव
उधर एचपीसीए ने अपनी ओर से मैच को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रखी है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिए दिन रात एक कर ग्रांउड टीम ने पूरी तैयारी की है। नया ड्रेनेज सिस्टम लगने के बाद टीम ने पूरी मेहनत और लग्न के साथ मैदान की आउटफील्ड को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की टीम ने मैदान का निरीक्षण किया है तथा अब वही मैच को लेकर फैसला लेगी।

पहली मार्च से पांच मार्च तक खेला जाना है तीसरा टेस्ट
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चार टैसट मैचों की मौजूदा सीरीज का तीसरा मैच पहली मार्च से पांच मार्च तक खेला जाना है। सीरिज का दूसरा मैच दिल्ली में होना है। इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। जबकि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टिकट जारी नहीं किए गए हैं। चैथा टेस्ट नौ से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होना है।

धर्मशाला में अभी तक खेला गया है एकमात्र टेस्ट मैच
वहीं अगर धर्मशाला में टेस्ट मैच की बात करें तो यहां अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच भी 2016-17 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ही मैच था। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से चैथे दिन ही मैच जीत कर सीरिज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version