बगहा। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गनौली रेंज के कक्ष संख्या 20 में आज भालू का शव मिलने से वन अधिकारियों की बेचैनी के साथ पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। गोनौली वन रेंज के कक्ष संख्या टी 20 में संदिग्ध परिस्थितियों में भालू का शव मिला है। वन विभाग भालू को बूढ़ा होने की बात कह इसे नेचुरल डेथ बताते हुए अपनी कमी छुपाने में लगा हुआ है, लेकिन सही कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि भालू की मौत किस कारण से हुई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के सरेह में 200 मीटर के अंतराल पर बाघ और तेंदुआ का शव मिला था। इन दोनों की मौत शिकारियों द्वारा लगाए गए बिजली करंट से होने की आशंका जताई गई थी, ऐसे में अब भालू का शव मिलने से हड़कंप मच गया है और उम्मीद यही जताई जा रही है कि शायद इसकी भी मौत शिकारियों के कारण ही हुई है। जानकारी हो कि वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में हजारों की संख्या में भालू हैं, जो अमूमन भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं और लोगों के घरों तक घुस आते हैं।

वन विभाग के रेंजर उमेश बाबू का कहना है कि वन कक्ष संख्या टी 20 में गस्ती के दौरान बीच जंगल में भालू का शव दिखा, जिसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई।रेंजर ने बताया की मृत भालू वृद्ध हो चुका था और उसका नेचुरल डेथ हुआ है। हालांकि इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तब मरने के असली कारणों का पता चलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version