नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसकी तस्वीर तेजस्वी के ट्वीट कर साझा की गई। तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के कुछ अंश भी साझा किए हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। आगे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि सभी को मिलकर उनसे देश को बचाना है।