रांची (आजाद सिपाही)। एनआइए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में चतरा के टंडवा स्थित मगध और आम्रपाली कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग से जुड़े मुकदमे का सामना कर रहे आधुनिक पावर कंपनी के तत्कालीन एमडी महेश अग्रवाल, कारोबारी अमित अग्रवाल, अजय कुमार और अन्रू की ओर दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनआइए की ओर से दाखिल जवाब पर याचिकाकर्ता की ओर से समय की मांग की गयी है, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। गौरतलब है कि चतरा जिले के टंडवा थाना में वर्ष 2016 में दर्ज प्राथमिकी को 2018 में एनआइए ने टेकओवर किया था। चार आरोपितों की ओर से मामले में निर्दोष बताते हुए 3 फरवरी को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की गयी है।