रांची(आजाद सिपाही)। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि घोषणाएं जरूर अच्छी होती हैं लेकिन घोषणाओं के आधार पर हम इसकी अच्छाइयों का मूल्यांकन इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि पिछली घोषणाओं पर कितना क्रियान्वयन हुआ है और देश आज कहां खड़ा है यह सबके सामने है। उदाहरण के तौर पर 12000 किलोमीटर सड़क का निर्माण करने की घोषणा की गयी थी लेकिन जनवरी तक मात्र 53 सौ किलोमीटर सड़क ही बन पायी, 400 वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करने की घोषणा भी धरी की धरी रह गयी और जनवरी तक मात्र 8 ट्रेनें ही चालू की जा सकी हैं। डॉ रामेश्वर उरांव केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनकम टैक्स राहत के मामले में सरकार ने मध्यमवर्गीय एवं सैलरी क्लास को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया है। अमृत काल में देश अमृत के लिए तरस रहा है, युवाओं, किसानों के लिए, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कुछ भी नहीं किया गया है। बजट में अन्नदाताओं को उम्मीद थी कि एमएसपी को लेकर सरकार कोई बड़ा प्रावधान कर सकती है लेकिन यहां भी किसानों को भारी निराशा हुई है जो देश के हित के लिए अच्छे नहीं हैं।