काठमांडू। नेपाल की सेना ने भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को आमंत्रण भेजा है। सैन्य प्रवक्ता जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि उन्हें नेपाली सेना के स्थापना दिवस पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
भंडारी के मुताबिक नेपाली सेना के मानद महारथी की उपाधि पाने वाले भारत के सभी पूर्व सेनाध्यक्षों को आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा, “नेपाली सेना की ओर से भारत के सेनाध्यक्ष और नेपाली सेना के मानद महारथी की उपाधि प्राप्त पूर्व भारतीय सेना प्रमुख सबी को निमंत्रण भेजा गया है।”
परंपरा के अनुसार दो देशों के सेना प्रमुख दूसरे देश के महारथी महारथी का सम्मान करने आ रहे हैं। जनरल मनोज पांडे वर्तमान में नेपाली सेना के मानद महारथी हैं। जनरल प्रभुराम शर्मा भारतीय सेना के मानद महारथी हैं। दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध मजबूत हैं।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल में सेना दिवस मनाया जाता है। काठमांडू, टुंडीखेल के मध्य भाग के सैन्य चरण में सैन्य परेड और कला का प्रदर्शन किया जाता है।