कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक करोड़ रुपये नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दुलाल मंडल (32) और मुकेश सारस्वत (26) के तौर पर हुई है।

एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशाकुमार ने गुरुवार रात इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अपराह्न के समय गरियाघाट थानाक्षेत्र के गरियाघाट रोड में मौजूद मुक्ति वर्ल्ड के सामने से इन दोनों को पकड़ा गया। ये (WB08L6462) नंबर की गाड़ी से गुजर रहे थे। पुख्ता सूचना के आधार पर इन्हें घेरकर रोका गया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक करोड़ रुपये नकदी बरामद किए गए जिससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज इनके पास नहीं था। संदेह है कि इस रुपये को हवाला के जरिए भेजने के लिए ले जा रहा था। दुलाल गरियाहाट रोड का रहने वाला है जबकि मुकेश जमुना लाल बजाज स्ट्रीट का निवासी है। इनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version