हावड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा के पांचला में युवाओं को लेकर आयोजित हुए एक सरकारी कार्यक्रम में संबोधन करते हुए दावा किया कि जिले में पांच हजार उद्योगों में पांच हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इससे डेढ़ लाख बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हावड़ा में उद्योग का बाढ़ आ गया है। 67 हजार लोगों को रोजगार मिला है। इसके अलावा उद्योगों में 11 हजार 200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आने वाले हैं। इससे हावड़ा में फिर से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस जिले में 30 हजार से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां बनाई जा चुकी हैं। 27 क्लस्टर लॉन्च किए गए हैं। इन क्लस्टर्स में एक लाख लोग काम करते हैं। हावड़ा जिले को हब के रूप में विकसित करने की पहल की गई है। गारमेंट्स और टेक्सटाइल सेक्टर पर जोर दिया जा रहा है। सरकारी सहायता से दो पार्क बनाए गए हैं। दो और पार्क बनेंगे। इससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

गुरुवार को हुई इस सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नौ सौ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। दुआरे सरकार के तहत नौ करोड़ आवेदन मिले हैं। इसमें से सात करोड़ से अधिक का वितरण किया जा चुका है। आज छह लाख लोगों तक सीधे सेवा पहुंचेगी। यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी जिला सेवा से वंचित न रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version