रांची। शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएमडी इलेक्ट्रॉनिक में चोरों ने शटर तोड़कर तीन लाख से ज्यादा के मोबाइल सहित अन्य समान की चोरी कर ली।
दुकान मालिक कौशल चौधरी ने शनिवार को बताया कि लगभग तीन लाख से अधिक मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी हुई है। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।