रांची। मारवाड़ी सहायक समिति की ओर से 22 फरवरी से मुक्ति वाहन अंतिम यात्रा वाहन की शुरुआत की जाएगी। मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने बताया कि सांसद संजय सेठ की ओर से मुक्ति वाहन मारवाड़ी सहायक समिति को प्रदान किया गया है।
मुक्ति वाहन का लोकार्पण सांसद संजय सेठ 22 फरवरी को मारवाड़ी भवन में करेंगे। समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने पूर्व अध्यक्षों, मंत्रियों, पदाधिकारियों और सदस्यों से आग्रह किया है कि वह लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।