इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने देश को दिवालिया बताते हुए मौजूदा आर्थिक संकट के लिए सेना, नौकरशाही और नेता जिम्मेदार ठहराया है।

यह बात उन्होंने अपने गृह नगर सियालकोट में एक कार्यक्रम में कही। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षामंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान तो पहले ही दिवालिया हो चुका है। उन्होंने कहा कि सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं समेत हर कोई मौजूदा आर्थिक बदहाली के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं किया जाता। हमारी समस्याओं का समाधान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास नहीं, देश के भीतर ही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version