अगरतला। भारत के त्रिपुरा में बांग्लादेश से अवैध रूप से प्रवेश करने की सूचना पर अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 12 विदेशी नागरिकों सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी राणा चटर्जी ने रविवार को यह जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी चटर्जी ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर स्टेशन से तीन बच्चों समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें 12 विदेशी नागरिक (दो बांग्लादेशी, 10 रोहिंग्या) शामिल हैं।

उन्होंने कहा हिरासत में लिए गए आरोपितों में मधुपुर का अभिजीत देब भी शामिल है। वह बिचौलिया है।यह सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए। अगरतला रेलवे स्टेशन से यह लोग कंचनजंघा एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाले थे। वहां से इन लोगों की जम्मू-कश्मीर जाने की योजना थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version