मीरजापुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि आधार केवाईसी कराने के उपरांत ही दिव्यांगजनों के खाते में पेंशन राशि जाएगा। दिव्यांगजन बैंक में केवाईसी करा चुके हैं, लेकिन दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन में पेंशन का केवाईसी नहीं कराया है। अब तक 3914 दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाए हैं और आधार केवाईसी न कराने वाले 2604 दिव्यांगजन आधार केवाईसी करा लें वरना पेंशन से वंचित रह जाएंगे। पेंशन आधार केवाईसी के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबइल नंबर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version