नई दिल्ली। ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस अगले साल 2024 में भारत की यात्रा पर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में उनके मंगोलिया की यात्रा करने की भी उम्मीद है। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि वह अगले साल भारत आ सकते हैं।
पोप फ्रांसिस ने रविवार को दक्षिण सूडान से रोम वापसी की अपनी उड़ान के दौरान आगामी यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा कि मुझे लगता है कि अगले साल भारत की यात्रा होगी। इस साल 29 सितंबर को मैं मार्सिले जाऊंगा। संभावना है कि मैं मार्सिले से मंगोलिया के लिए उड़ान भरूंगा, लेकिन यह अभी तक तय नहीं हुआ है। वैसे यह यह संभव है। उन्होंने कहा कि मुझे इस साल एक और जगह याद नहीं है, शायद लिस्बन भी जाना है।