नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (12 फरवरी) राजस्थान और परसों (13 फरवरी) कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक वो राजस्थान दौरे पर दौसा में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा 13 फरवरी को अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु में येलहंका के वायुसेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।