रांची। रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित शंकर ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक से आये दो अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार दो अपराधी हेलमेट पहने दुकान में घुसे। इसके बाद दुकानदार ने कहा कि हेलमेट खोल दिजिए। हेलमेट बिना खोले ही कमर से हथियार निकाला और दुकान के अंदर शोकेस और तिजोरी में रखे सभी आभूषण और नकदी लूट लिए। वारदात सीसीटीवी में कैद है। अपराधी गाली-गलौच करते हुए दुकानदार को गोली मारने की धमकी बार-बार दे रहे थे। फिलहाल, दुकान के संचालक ने थाने में लूट के सामानों का विवरण नहीं दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version