रांची। मनरेगा घोटाला के आरोपित इंजीनियर शशि प्रकाश ने ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में गुरुवार को सरेंडर किया है। सरेंडर के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शशि प्रकाश पर खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला में शामिल होने और उस घोटाले के ज़रिए अवैध कमाई करने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में ही शशि प्रकाश को मनी लाउंड्रिंग का आरोपित बनाया गया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि शशि प्रकाश मनरेगा घोटाला के दौरान खूंटी ज़िले में डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात थे। उन्हें घोटाले की जानकारी थी और वह भी इस पूरे घोटाले में शामिल थे।