रांची। शिवसेना रांची महानगर ने शिवाजी जयंती पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मोरहाबादी से करमटोली और बरियातू होते हुए बूटी मोड़ चौक स्थित शिवाजी चौक तक पहुंची। इसमें 150 बाइक पर सवार शिवसैनिक शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना छात्र नेता रोनित कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना राज्य प्रमुख दीपक सिंह एवं युवा सेना राज्य प्रमुख संदीप मुखर्जी शामिल हुए। सभी नेताओं ने बूटीमोड़ स्थित शिवाजी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया। इस दौरान शिवसैनिकों ने जय भवानी और जय शिवाजी के नारे लगाए। रोनित कुमार ने कहा कि शोभायात्रा सनातन एकजुटता का प्रतीक है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी हिंदुओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।